गावां : गावां प्रखंड के विभिन्न केन्द्रों पर वैक्सीन लगवाने हेतु लोगों की काफी भीड़ देखी गयी. पिहरा पूर्वी पंचायत स्थित उतक्रमित मध्य विद्यालय चटनियादह उर्दू में अकलीयत वेल फेयर सोसाइटी गांवां के बैनर तले प्रचार प्रसार कर कोविड 19 का वैक्सीन लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया. यहां कुल 250 लोगों का टीकाकरण हुआ. हलांकि दर्जनों की संख्या में पंक्ति में खड़े लोग वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण से वंचित रह गये. इसी प्रकार माल्डा व अन्य स्थानों में भी सेंटरों पर भारी भीड़ देखी गई. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि मंगलवार को कुल 999 लोगों का टीकाकरण किया गया है. वैक्सीन की कमी नहीं है बुधवार को पुन: क्षेत्र में टीकाकरण का आयोजन होगा.
इस कैम्प की सफलता में सोसाइटी के जेनरल सेक्रेटरी वहाब खान सोसाइटी कार्यकारणी के सदस्य सिराज अंसारी समसीर आलम सज्जाद अंसारी मोहम्द मुस्ताक मो समसूल समेत स्थानीय बाहिया व कैलास सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई.
चित्र परिचय: चटनियांदह में टीकाकरण