गिरिडीह : झारखण्ड राज्य अतिरिक्त आंगनबाड़ी सेविका सह पोषण परामर्शी कर्मचारी संघ के बैनर तले बुधवार को पौषण सखियों ने मांग दिवस मनाया. वहीं इस अवसर पर सत्ताधारी विधायक सुदिव्य कुमार के आवास के पास धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की. वहीं 5 सूत्री मांगों से सम्बन्धित पत्र विधायक कार्यालय में सौंपा. पौषण सखियों ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि मानदेयभोगियों को स्थायी करते हुए पूर्ण सरकारी कर्मी घोषित करेंगे. मगर सरकार बने दो साल हो गए, लेकिन अबतक पोषण सखियों पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया है.
बताया गया कि मानदेय बढ़ोतरी, विभागीय नियमावली बनाते हुए वर्ष 2016 से 2019 में सम्पन्न हड़ताल अवधि का बकाया मानदेय भुगतान करते हुए समझौता लागू करने, आंगनबाड़ी सेविका के समान बीमा एवं अवकाश की सुविधा स्वीकृत करने, योग्यता एवं वरीयता के आधार पर उच्चतर पदों पर प्रोन्नति, ड्रेस कोड लागू करते हुए पूर्ण सरकारी कर्मचारी घोषित किये जाने की मांग सरकार से की जा रही है.