गिरिडीह : पानीपुरी के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. अब आपके अपने गिरिडीह शहर में शुरू हो गया है. पानीपुरी जंक्शन. जिसके जरिये आपको मिलेगा एक दम हाईजेनिक पानीपुरी . बुधवार की शाम बड़ा चौक से इसका विधिवत शुभारंभ किया गया.
इस बाबत संचालक मनीष अग्रवाल ने बताया कि पानीपुरी के शौकीनों के लिए उन्होंने विशेष रूप से पानीपुरी जंक्शन की शुरुआत की है. जिसमें शुद्धता का विशेष ध्यान रखा गया है. उन्होंने बताया कि बेरोजगार लोग भी इससे जुड़कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. बताया कि पानीपुरी जंक्शन में एक नहीं दो नहीं, जबकि पुरे 6 स्वाद में लोग पानीपुरी का स्वाद ले सकते हैं. जो कि शुद्ध घर के मसालों व आर ओ वाटर से निर्मित है.
इधर, उद्घाटन के बाद काफी संख्या में ग्राहक भी मौके पर पहुंचे और पानीपुरी का आनंद लिया. मौके पर लोगों ने कहा कि गिरिडीह में अच्छी शुरुआत है. कहा कि वाकई इसे देखते ही लोगों के मुंह में पानी आ जायेगा.