मोहनपुर में पंचबा थाना प्रभारी और मोहम्मद चांद ने कंबल का किया वितरण, दौ सौ लोगों को दिया गया कंबल

गिरिडीह : हजरत वेलफेयर सोसायटी और सिटी न्यूज के द्वारा मोहनपुर में रविवार को कार्यक्रम आयोजित कर दो सौ कंबल का वितरण किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पंचबा थाना प्रभारी नीतीश कुमार भी उपस्थित हुऐ।कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने गरीब जरूरतमंदो के बीच कंबल बांटा।इस दौरान उन्होंने कहा की ठंड़ के मौसम में आला हजरत वेलफेयर सोसायटी के द्वारा कंबल वितरण किया जाना अच्छा कार्य है।सभी सामथ्र्यवान लोगों को गरीबों के मदद के लिए आगे आने की जरुरत है।

 

कार्यक्रम में सिटी न्यूज के मैनेजिंग एडिटर मो चांद,मोहम्मद नौशाद, मुक्ति जाकिर, इमरान खान, मोहम्मद कलाम,अशोक राय आदि लोग उपस्थित थे।