गिरिडीह : पचंबा थाना क्षेत्र के 6 न0 स्थित झिंझरी मोहल्ला के समीप अवैध कोयला उत्खनन धड़ल्ले से जारी है।यंहा दर्जनों अवैध खदान से दिन दहाड़े कोयला माफिया कोयला उत्खनन कर उसका तस्करी कर रहे है।पुलिस और सीसीएल के सुस्त रवैया के कारण कोयला तस्करों का मनोबल सतावे आसमान पर है।
अवैध कोयला खनन के खिलाफ स्थानीय लोगों के शिकायत के बाद पंचबा थाना पुलिस और सीसीएल ने कारवाई करते हुऐ ईलाके में संचालित दर्जनों अवैध खंता को ध्वस्त कर दिया।पचम्बा थाना के एएसआई राजीव रंजन के नेतृत्व में लगभग 1 दर्जन अवैध खंतों का डोजरिंग कर खदान को बंद कर दिया गया।वहीं सीसीएल सेफ्टी ऑफीसर अकरम खान भी पुरी कारवाई के दौरान मौके पर मौजूद रहे।