स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का पचंबा थाना पुलिस ने करवाया पालन, मास्क नहीं पहनने वालों को लगाई फटकार

गिरिडीह : सरकार के द्वारा कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए राज्य भर में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है लेकिन कई लोग इस आपातकालीन स्थिति में भी सड़कों पर बेवजह घूमते फिरते नजर आ रहे हैं।पंचबा थाना पुलिस ऐसे असंवेदनशील लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करवाने में जुटे हैं।

पंचबा थाना प्रभारी नीतीश कुमार खुद सरकार के द्वारा घोषित सड़क सुरक्षा सप्ताह का पालन करवाने में जुटे हैं और लोगों को घरों से नहीं निकलने की हिदायत दे रहे हैं थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने लोगों से अपील किया की लोग बेवजह घरों से बाहर ना निकले और कोई बहुत जरूरी काम आन पड़ती है तो मास्क लगाकर घर से निकले और काम निपटा कर तुरंत घरों में लौट जाए।