सोशल मीडिया कई लोगों की जिंदगी रातों रात बदल डाली। कुछ महीनों पहले दिल्ली के मालवीय नगर से वृद्ध दंपति का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो रो रहे थे और दिखा रहे थे कि वो इतना अच्छा खाना बनाते हैं फिर भी लोग खाने नहीं आते। ये वीडियो सोशल मीडिया में इतना वायरल हुआ कि कई बड़ी हस्तियों ने भी इसको ट्वीट किया था।वीडियो वायरल होने के बाद अगले ही दिन बाबा के ढाबे में भारी भीड़ उमड़ी। वहां पर कुछ ही देर में बाबा का सारा खाना बिक गया। फिर भी लोग वहां पर जाकर सेल्फियां ले रहे थे और बाबा की मदद कर रहे थे। कई बड़े क्रिकेटरों और अभिनेताओं ने भी उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर की और लोगों की वहां पर जाकर खाने की अपील भी की। उसका नतीजा ये हुआ कि आज बाबा का ढाबा रेस्टोरेंट में तब्दील हो गया।
ढाबे से लेकर रेस्टोरेंट का तक का सफर तय करने वाले कामता प्रसाद के लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं था। लेकिन एक वीडियो ने उनको यहां तक पहुंचा दिया। रेस्टोरेंट खोलने के बाद उन्होंने कहा कि आज मैं बहुत खुश हूं।भगवान ने हमारी मदद की। उन्होंने कहा कि लोगों ने बहुत सहयोग दिया और मैं सबसे अपील करता हूं कि वो मेरे रेस्टोरेंट जरुर आएं।