गावां : गावां-सतगावां मुख्य पथ पर भुताई पुल से दस कदम के पीछे हाइवा के चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद घायल युवक को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ सालिक जमाल ने बेहतर उपचार के हेतु उसे सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि तिसरी थाना क्षेत्र के भंडारी निवासी सुरेन्द्र यादव उम्र 40 वर्ष पिता डोमन महतो अपने बाइक से बसोड़ीह से घर वापस भंडारी जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया।