आरोपियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी की मांग
तिसरी : बीते कई दिनों से लापता अंशु बरनवाल एवं चंदन बरनवाल का कंकाल व बाइक जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र स्थित मनवा पहाड़ी जंगल में मिलने के बाद तिसरी के ग्रामीणों में भारी रोष है। घटना के विरोध में गुरुवार तिसरी बाजार पूरी तरह से बंद रहा। वहीं तिसरी पुलिस के खिलाफ जुलूस भी निकाला गया।
घटना के विरोध में माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव के नेतृत्व में बरनवाल धर्मशाला में व्यवसायियों और समाज के लोगों के बीच बैठक हुई। बैठक में सभी ने घटना के विरोध में रोष प्रकट करते हुए जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।
वहीं बैठक के बाद तिसरी पुलिस को एक आवेदन सौंपा गया। जिसमें दो दिनों के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी वरना उग्र आंदोलन की बात कही गई है।
इधर हत्या को लेकर भाई कुंदन ने पीर बाबा सह प्रभाकर मंडल, कारू मियां, देवा दास व दिवाकर मंडल को नामजद करते हुए खैरा थाना को आवेदन दिया है। वहीं इस मामले में खैरा थाना पुलिस द्वारा दिवाकर मंडल और कारू मियां को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की जानकारी मिली है। शेष नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है। इस मामले को लेकर तिसरी थाना प्रभारी पिंकू प्रसाद ने जल्द अपराधियों को पकड़ने की बात कही है। वहीं भागलपुर फॉरेंसिक टीम इस मामले की पड़ताल कर रही है।
रिपोर्ट : रंजन कुमार