ओपनकास्ट माइंस को मिला सीटीओ, विधायक का प्रयास लाया रंग

गिरिडीह : सीटीओ की अवधि खत्म होजाने से बंद ओपनकास्ट माइंस को सोमवार झारखंड स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। माइंस को सीटीओ मिलने से अब दुबारा यहां कार्य शुरू हो जाएगा। वहीं सम्भावना है कि जल्द ही कबरीबाद माइंस को भी जल्द सीटीओ मिल जाएगा।

गौरतलब है कि सीटीओ नहीं मिलने के कारण मजदूर संगठनों ने आंदोलन भी किया था। वहीं इस मुद्दे को लेकर गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार और गांडेय विधायक सरफराज अहमद ने सीसीएल महाप्रबंधक से मुलाकात कर वार्ता की थी। इस दौरान विधायक ने महाप्रबंक से कहा था कि वो इस मसले पर सरकार से बात कर जल्दी सीटीओ दिलाए जाने का प्रयास करेंगे और इस प्रयास का परिणाम सोमवार को सामने आ गया।