गिरिडीह: गिरिडीह नगर निगम को शनिवार को एक साथ 36 लाख का राजस्व मिला. निगम को यह राजस्व दो ऑटो स्टेण्ड और शहर के व्हीट्टी बाजार के हटिया की नीलामी से हासिल हुआ. शहर के दो अलग-अलग ऑटो स्टेण्ड में बंदोबस्ती से 14 लाख 40 हजार मिला. वार्ड 19 से 36 की बंदोबस्ती दर सबसे कम सात लाख 50 हजार पहुंच कर सिमट गयी.
व्हीट्टी बाजार हटिया की बंदोबस्ती की शुरुआती बोली नौ लाख से शुरू होकर 13 लाख 15 हजार पर समाप्त हुई.
निगम की इन तीनों बंदोबस्ती में सिडिकेंट का कोई खास प्रभाव नहीं दिखा. लिहाजा, बंदोबस्ती में शामिल हर कोई शुरुआती दौर में बोली की रकम बढ़ाता दिखा. लेकिन बंदोबस्ती की रकम जब अधिक जाने लगी, तो अधिकांश लोग पीछे हट गए.
यहां ना तो सिडिकेंट का कोई दबदबा चला और ना ही बंदोबस्ती को मैनेज करने में कोई सफल हो पाया. इसका सीधा फायदा नगर निगम को मिला.
इससे पहले जब बंदोबस्ती हुई थी, तो निगम को इतने बड़े पैमाने पर राजस्व हासिल नहीं हुआ था. इधर वार्ड नंबर एक से 18 की बंदोबस्ती में सबसे अधिक बोली कांग्रेस नेता शादाब आफताब ने 14 लाख 40 हजार की लगायी.
जबकि बंदोबस्ती में आधा दर्जन लोग शामिल हुए. वहीं वार्ड नंबर 19 से 36 के ऑटो स्टेण्ड की बंदोबस्ती के बोली की शुरुआती रकम पांच लाख से शुरु हुई. इस दौरान बंदोबस्ती में शामिल कई लोग सात लाख पहुंच कर पीछे हट गए. तो राकेश पांडेय ने सबसे अधिक सात लाख पचास हजार की बोली लगाकर इस स्टेण्ड की बंदोबस्ती हासिल की.
मौके पर व्हीट्टी बाजार हटिया की बंदोबस्ती सबसे अधिक रोचक रही. शहर के इस हटिया की बोली नौ लाख से शुरु हुई. बोली में शामिल हर एक व्यक्ति चार से पांच सौ की रकम बढ़ाकर ही बोली लगा पा रहा था. बंदोबस्ती में शामिल विक्रम सिंह, आमीर सोहेल, आकाश गुप्ता, जीवन दास और शंकर यादव की और से करीब आठ मिनट तक पांच सौ से अधिक बढ़ाकर बोली लगायी जाती रही.
पदाधिकारियों ने इन बोली लगाने वालों को टोका यह रकम हजार और दो हजार रुपये तक बढ़ी. लेकिन 13 लाख की रकम पार होने के बाद कई लोग पीछे हट गए. इसके बाद अंतिम बोली 13 लाख 15 हजार लगाकर आमिर सोहेल ने हटिया की बंदोबस्ती हासिल की.