BNS DAV स्कूल में अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस के मौके पर ऑनलाइन एकल गायन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा।

गिरिडीह: सिरसिया स्थित बी एन एस डी ए वी पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस के अवसर पर ऑनलाइन एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।ऑनलाइन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी सुरीली आवाज से भजन , नात, सबद,आदि को प्रस्तुत कर शमा बांध दिया तथा अपने गीतों में परमपिता परमेश्वर से प्रर्थना की कि वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना से लोगों को लड़ने की शक्ति प्रदान करें और उसे समाप्त कर विश्व समुदाय में खुशहाली का माहौल लाए । इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में लगभग 80 छात्रों ने भाग लिया।

जिसमें फाइनल राउंड में 21 विद्यार्थी चयनित हुए।जिनमें से निर्णायक मंडली ने प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्रथम,द्वितीय,तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय निदेशक सह प्राचार्य डॉ पी हाजरा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्रों की चहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है। विद्यार्थियों में जीवंतता बनी रहती है।