बी एन एस डीएवी में ऑनलाइन जन जागरूकता मंच कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गिरिडीह : बी एन एस डीएवी पब्लिक स्कूल में कोरोना संक्रमण को रोकने और आमजन में जन-जागरूकता लाने के उद्देश्य से एक ऑनलाइन जन जागरूकता मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 3 से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने स्वनिर्मित मनमोहक पेंटिंग व चार्ट के माध्यम से अपने विचारों को व्यक्त किया और लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने , अच्छी तरह से बार बार हाथ धोने के प्रति सजग एवं जागरूक किया। साथ ही खाँसी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण होने पर, तुरंत स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर जाँच करवाने व वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर क्षेत्रीय निदेशक सह प्राचार्य डॉ पी हाजरा ने इस जन जागरूकता मंच कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने से बच्चों को अपनी बात को अपने तरीके से रखने का अवसर मिलता है। उनका बौद्धिक विकास एवं कोरोना संक्रमण की समुचित जानकारी होती है। ताकि वे स्वयं सजग एवं सावधान रहे हैं और दूसरों को भी प्रेरित करें।