स्कूल का छज्जा गिरने से एक छात्र घायल

गावां : गावां प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय जिबरी में गुरुवार को खेलने के दौरान विद्यालय का छज्जा का कुछ हिस्सा गिर गया। जिससे एक बच्चा को गंभीर चोटें लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बता दे कि उमवि जिबरी में रौशन कुमार पिता रविन्द्र लाल प्रतिदिन की तरह आज भी विद्यालय गया था। वंही विद्यालय में खेलने के दौरान अचानक छज्जा का कुछ हिस्सा टूटकर रौशन कुमार के ऊपर गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिसके बाद परिजनों ने अपने बच्चे को इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक ले गया। जंहा उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। इस संबन्ध में प्रधानाचार्य पप्पू कुमार यादव ने कहा कि विद्यालय का बिल्डिंग बहुत पुराना था बिल्डिंग का हल्का छज्जा टूट कर गिर था जिससे मामूली चोट लगा है।