बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति हुआ जख्मी, किया गया रेफर

गावां : गावां थाना क्षेत्र के चेरवा में सोमवार को बाइक से दुर्घटना में एक वृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद 108 के माध्यम से घायल व्यक्ति को गावां सीएचसी लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉ सालिक जमाल ने बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल गिरीडीह रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार चेरवा निवासी 65 वर्षीय बासदेव रविदास पिता स्व घाणू रविदास को चेरवा में एक बाइक ने पीछे से धक्का मार दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।