गावां : गावां थाना क्षेत्र के मंझने में मंगलवार की देर रात सांप काटने से एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गई। बताया जाता है कि मंझने निवासी सदानंद सिंह उम्र 35 वर्ष पिता स्व अर्जुन प्रसाद सिंह खाना खाकर रात में सोया हुआ था, उसी दौरान एक विषैले सांप ने उसे डंस लिया, जिसे बेहतर इलाज के लिए परिजन उन्हें बेलाटांड़ अस्पताल ले गए।
जहां इलाज के दौरान बुधवार की अहले सुबह उसकी मौत हो गई। मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम पसर गया है।