गिरिडीह : तिसरी थाना क्षेत्र के थंबाचक में सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि एक घायल है. मृतक की पहचान चंदौरी गांव निवासी जितेंद्र रविदास के रूप में की गई है. जबकि घायल धावाटांड निवासी अशोक रविदास है.
मिली जानकारी के अनुसार जीतेन्द्र रविदास और अशोक रविदास बाइक में सवार होकर मंडरो से तिसरी आ रहे थे. इसी दौरान थंबाचक में विपरीत दिशा से आ रहे एक मालवाहक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. घटना में मौके पर ही जितेंद्र रविदास की मौत हो गई. वहीं अशोक रविदास बुरी तरह से घायल हो गया.
घटना के बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल अशोक रविदास को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तीसरी पहुंचाया. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही तिसरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दिया.