हिरोडीह : थाना क्षेत्र के रेम्बा स्थित मुस्लिम चौक में रविवार को पुलिस ने 50 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स थाना क्षेत्र के ही कर्माटांड़ इलाके का मनोज कुमार रवानी है. बताया गया कि वह बाइक से शराब लेकर जा रहा था. इसी दौरान चेकिंग कर क्रम में उसे गिरफ्तार किया गया है.
वहीं इस मामले में पुलिस ने कांड संख्या 08/21 दर्ज कर मनोज कुमार रवानी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.