गिरिडीह : नक्सली संगठन PLFI के नाम पर रंगदारी मांगने वाले एक शख्स को पुलिस ने ट्रेप कर पकड़ लिया है. गिरफ्तार आरोपी बरनार्ड हांसदा है. उसकी गिरफ़्तारी 30 मार्च को आदिम जनजाति स्कूल गाण्डेय के पास से की गई है.
इस संबंध में बुधवार को पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बरनार्ड हांसदा के द्वारा वादी अविनाश अल्फ्रेंड मरांडी से पीएलएफआई के नाम पर 2 लाख रंगदारी की मांग की गई थी. वहीं इसके पूर्व में भी अविनाश अल्फ्रेंड मरांडी से रंगदारी के रूप में 30 हजार की वसूली की गई थी.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने अविनाश अल्फ्रेड मरांडी के लिखित शिकायत पर गाण्डेय थाना कांड संख्या 15/21 दर्ज कर अभियुक्त के गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रही थी. इसी क्रम में 10 मार्च को फिर अविनाश अल्फ्रेड मरांडी के घर मे लाल रंग के हस्तलिखित धमकी वाला पर्चा फेंक कर 2 लाख की रंगदारी पीएलएफआई के नाम पर मांग की गई.
इसी क्रम में पुलिस ने 30 मार्च को जाल बिछाकर अभियुक्त के बताये स्थान पर प्लास्टीक के थैले में रद्दी कागज बांध कर आदिम जनजाति स्कूल गाण्डेय के पास रखा. तभी आरोपी को प्लास्टिक की थैली उठाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि अभियुक्त के पास से दो मोबाईल फोन, लाल स्याही वाला मार्कर पेन भी बरामद किया गया है. पुलिस अधिक्षक ने बताया की अभियुक्त थाना गाण्डेय ग्राम केन्दुआटांढ का रहने वाला है. वर्तमान में वह अभियुक्त ग्राम बड़कीटांड महेशमुण्डा में रह रहा था.