गावां। प्रखंड मुख्यालय में आगामी 23 जून को केसीसी ऋण को लेकर मेगाकैंप का आयोजन किया जाएगा। रविवार को इसकी तैयारियों को लेकर प्रखंड कृषि सूचना तकनीकी केंद्र भवन में बीडीओ महेंद्र रविदास ने सभी किसान मित्रों के साथ बैठक की। बैठक में जनसेवकों ने भी भाग लिया।
जनसेवक को कैंप के आयोजन को लेकर पर्वेक्षक बनाया गया है। वहीं गिरिडीह सदर एसडीएम विशालदीप खलखो को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। उनके देखरेख में ही गुरुवार को प्रखंड स्तरीय केसीसी मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। बीडीओ महेंद्र रविदास ने सभी जनसेवक व किसान मित्रों को शत प्रतिशत किसानों को पीएम किसान निधि एवं बिरसा योजना से आच्छादित कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने डोर टू डोर सभी गांवों में किसानों के केसीसी ऋण के लिए फॉर्म भराकर संबंधित बैंकों के माध्यम से केसीसी ऋण की स्वीकृति एवं प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को आयोजित मेगा कैम्प में ऋण वितरण कराकर किसानों को लाभान्वित कराने का निर्देश दिया है।
मौके पर बीटीएम इंद्रजीत शेखर, एटीएम इरफान अंसारी, प्रभारी एमओ प्रदीप राम, अरविंद सिंह, दिनेश सिंह, बीपीआरओ संजय कुमार, सदानन्द यादव, सुरेश रविदास, उदय मोदी समेत कई लोग उपस्थित थे।