गिरीडीह : जिला प्रशासन के दिशानिर्देशों पर गुरुवार को अधिकारियों की एक टीम ने केंद्रीय कारा गिरिडीह का औचक निरीक्षण किया।टीम का नेतृत्व कर रही एसडीएम प्रेरणा दीक्षित की अगुवाई में एसडीपीओ अनिल सिंह,मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम ने अचानक कारा में प्रवेश किया और जेल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान अधिकारियों ने बंदियों के सभी वार्डों को खंगाला और बंदियों से पूछताछ भी की इस दौरान टीम ने कारागार में बिजली समेत अन्य व्यवस्थाओं का भी जानकारी ली, बताया गया कि जेल की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए गिरिडीह उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है उन्होंने कहा कि निरक्षण के क्रम में कारागार से को भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है।