वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सफेद पत्थर लदे ट्रक को किया जप्त, वन विभाग की कार्रवाई से पत्थर माफियाओं में मचा हड़कंप

गिरिडीह : गिरिडीह जिले से बड़े पैमाने पर अवैध सफेद पत्थर का तस्करी किया जा रहा है,वन विभाग भी ऐसे तस्करों पर लगाम लगाने में जुटी हैँ बुधवार को वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर ताराटांड़ थाना क्षेत्र के गांधी देवपुर से एक अवैध सफेद पत्थर लगे 10 चक्का ट्रक को जप्त किया है।हांलाकी इस दौरान पत्थर तस्कर भागने में सफल रहे वन विभाग की टीम ने अवैध पत्थर लदे वाहन को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है बताया जाता है,कि डीएफओ को गुप्त सूचना मिली थी कि ताराटांड इलाके से अवैध पत्थर की तस्करी की जा रही है।

डीएफओ ने तत्काल एक टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया और मौके से सफेद पत्थर लादे 10 चक्का ट्रक को जप्त कर लिया गया।