5 सूत्री मांग को लेकर पौषण सखियों ने गाण्डेय विधायक के आवास पर दिया धरना

गिरिडीह : 5 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड राज्य अतिरिक्त आंगनवाड़ी सेविका सह पोषण परामर्श कर्मचारी संघ ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर शुक्रवार को गाण्डेय विधायक सरफराज अहमद के बोड़ो स्थित आवास पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान विधायक को 5 सूत्री मांग पत्र भी सौंपा गया.

मौके पर धरना दे रही पोषण सखी के प्रदेश अध्यक्षा सोनी यादव ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र में सबसे कम मजदूरी पर पोषण सखी काम कर रही है. उन्होंने विधायक से पोषण सखी के मानदेय समेत अन्य मांगों को विधानसभा में उठाने की मांग की है.

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रदेश संरक्षक प्रयोग प्रसाद यादव, प्रदेश मुख्य संरक्षक अशोक कुमार नयन, प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया खातून, मोहम्मद ताहिर हुसैन समेत सैकड़ों की संख्या में पोषण सखीयों ने हिस्सा लिया.