अभियान चलाकर की गई 18 नंबर बुढ़ियाखाद इलाके में अवैध खंतों की डोजरिंग

गिरिडीह : मुफस्सिल क्षेत्र के सीसीएल में बंद पड़े कोयला खदानों में धड़ल्ले से अवैध उत्खनन कर कोयला निकाली जा रही है. वहीं अवैध उत्खनन को रोकने के लिए सीसीएल और मुफ्फसिल थाना पुलिस लगातार इन इलाकों में अभियान चलाकर अवैध कोयला खदानों को ध्वस्त करती आई है, लेकिन यह रुकने का नाम नहीं ले रही है.

रविवार को मुफ्फसिल क्षेत्र के 18 नंबर बुढ़ियाखाद इलाके में सीसीएल ने अभियान चलाकर अवैध खंतो की डोजरिंग की। मौके पर मौजूद सीसीएल सुरक्षा प्रभारी ने कहा कि अवैध उत्खनन करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.