एनएसयूआई ने निकाला मशाल जुलूस, कृषि कानून का जताया विरोध

गिरिडीह : केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए कृषि कानून के विरोध में शनिवार की शाम एनएसयूआई द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया है। कार्यक्रम का नेतृत्व एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मोहम्मद सरफराज अंसारी ने किया।

जुलूस में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा एवं कांग्रेस नेता सतीश केडिया के साथ-साथ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता ने भाग लिया। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज अंसारी ने कहा कि केंद्र सरकार कृषि कानून में संशोधन नहीं करती है तो गिरिडीह जिला से छात्र भी किसान आंदोलन में भाग लेने के लिये दिल्ली कुच करेंगे।

मशाल जुलूस में उपाध्यक्ष अभय कुमार, उपाध्यक्ष विनीत भास्कर, जिला सचिव नितेश यादव, अमानुल्लाह रब, यशराज, सुजीत मंडल, वाजिद, अनूप मंडल, अमन यादव कैश नज़री, सत्यजीत मंडल, मुकेश सिंह, सागर वर्णवाल समेत काफी संख्या में छात्र मौजूद थे।