अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर नामांकन प्रारंभ, पहले दिन कईयों ने कराया नामांकन

गिरिडीह : अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव को लेकर गुरुवार से नामांकन प्रारंभ हो गया। नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए दुर्गा प्रसाद पांडेय, सुनील कुमार राय और प्रकाश सहाय ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर संजीवन कुमार सिन्हा, नित्यानंद प्रसाद, पारसनाथ सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया,जबकि महासचिव पद के लिए विनय कुमार और कामेश्वर प्रसाद यादव ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

इसके साथ ही संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए दशरथ प्रसाद ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के लिए सुनीता कुमारी, कमेलेश्वर प्रसाद नारायण देव और रंजीत कुमार वर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

वहीं कार्यकारी सदस्य पद के लिए उर्मिला शर्मा, जयंत कुमार सिन्हा, विनोद कुमार यादव, नरेश कुमार पाठक, भुनेश्वर महथा, दिनेश कुमार राणा, दिनेश प्रसाद शर्मा, विनोद कुमार पासवान, राजीव कुमार, राजीव गोपाल रजक,चंदन कुमार सिन्हा समेत 14 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सभी प्रत्याशियों ने टेबल टू टेबल अपने समर्थकों के साथ वकालत खाना में प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया है।