गिरिडीह : नोबेल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष को पंचबा थाना पुलिस ने हजारीबाग से गिरफ्तार कर लिया है. ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहम्मद सुल्तान पर महिलाओं से ठगी करने का आरोप है. बताया गया कि मोहम्मद सुल्तान पिछले सात आठ महीने से पुलिस को झांसा देकर फरार चल रहा था. पंचबा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुल्तान को गिरफ्तार किया है.
इस बाबत पचंबा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि मोहम्मद सुल्तान ने नोबेल चैरिटेबल ट्रस्ट के आड़ में सात/ आठ सौ महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर ठगी कर चुका है। उन्होंने बताया कि अरोपी पर दूसरे थाने में भी मामला दर्ज है साथ ही यह बिहार समेत दूसरे जिलों में भी कई महिलाओं को अपने ठगी का शिकार बना चुका है.