नौवीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

तिसरी : थाना क्षेत्र में बुधवार की देर शाम नौवीं कक्षा की छात्रा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।मृतका थाना क्षेत्र के पालमो गांव निवासी रामेश्वर राय की पुत्री आरती कुमारी बताई जा रही है। जों अग्रवाला उच्च विद्यालय तिसरी में नौवीं कक्षा की छात्रा भी थी।

 

बताया जाता है कि घटना के समय उसकी मां गीता देवी नदी गई हुई थी। वापस घर लौटने पर उन्होंने देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। जिसके बाद उन्होंने आवाज लगाई पर भीतर से कोई आवाज नहीं आई। हो – हल्ला करने पर आस – पास के लोग जुटे और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घूसे तो पंखे में साड़ी के सहारे छात्रा का शव झूल रहा था। परिजनों ने छात्रा के शव को पंखे से उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

घटना की जानकारी मिलते ही एसआई अभिमन्यु परिहारी सदल – बल घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए जांच में जुट गई है।

मृतका छः भाई बहन में सबसे छोटी थी। मृतका के पिता और दो भाई प्रदेश में मजदूरी करते हैं,तीन बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है।
घटना के बाद परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है।