युवाओं ने पहली बार किया रक्तदान
गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नम्बर 11 सिहोडीह पटेल नगर में नवयुवक क्लब के द्वारा मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
इस बाबत नवयुवक क्लब के अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि गिरिडीह ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की ख़ास बात यह रही की रक्तदान करने वाले सभी युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया है। इस शिविर में श्रेय क्लब के सचिव रमेश यादव की भूमिका काफी सराहनीय रही।
शिविर को सफल बनाने में कृष्णा यादव,पवन यादव,राजेश यादव,रंजीत,नीलेश राय, विशाल चंद्रवंसी,प्रथम कुमार,नीरज,मनी कुमार,पिंटू कुमार की सराहनीय भूमिका रही।