गिरिडीह : सदर अस्पताल में नए सिविल सर्जन के रूप में डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया। मौके पर चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों समेत अन्य ने बुके देकर नए सिविल सर्जन का स्वागत किया।
इस दौरान सिविल सर्जन श्री मिश्रा ने बातचीत के क्रम में कहा कि सभी के सहयोग से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा लोगों को मिले यह उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के तीसरी लहर की संभावना जो व्यक्त की जा रही है। ऐसे में वैक्सिनेशन टारगेट होगा। जिसके तहत अधिक से अधिक लोगों का वैक्सिनेशन कर दिया जाय , ताकि तीसरी लहर के प्रभाव को कम किया जा सके।