गिरिडीह : आर के महिला महाविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से राष्ट्रीय युवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया।इस मौके पर एन एस एस की प्रभारी डॉ मधुश्रीसेन सान्याल ने कहा कि हमें विवेकानंद जी के विचारों को आत्मसात करना है तभी उन्हें सच्ची श्रद्धाजंलि हम दे पाएंगे।
कार्यक्रम के अंत में डॉ मधुश्रीसेन सान्याल ने महाविद्यालय प्रांगण में एक आम का पौधा लगाकर लोगों को यह संदेश दिया कि हमें अपने कुदरत की भी रक्षा का संकल्प लेना है।
इस कार्यक्रम में सुशील राय, डॉ के एन शर्मा,प्रो प्रभात,डॉ हुसैन,डॉ जटाशंकर,महेश अमन, शिखा,सुप्रिया,पूनम,अर्चना,
प्रियंका,डॉ सुरेश वर्मा,के के पांडेय ,सुरेश,राजकुमार,मोहन,नंदलाल,राजेन्द्र,प्रतिमा व चिंता के साथ कई छात्राएं उपस्थित थी।