रहस्यमय ढंग से विवाहिता गायब, भाई ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या कर शव छुपाने का आरोप

गिरिडीह : पचंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलोडीह पंचायत के कुसुमांटांड गांव कि एक विवाहिता रहस्यमय ढंग से गायब हो गई है. विवाहिता के गायब हो जाने को लेकर ससुराल पक्ष और मायके पक्ष के द्वारा दो अलग-अलग आवेदन पंचबा थाना पुलिस को दिया गया है. विवाहिता साजमा प्रवीन उर्फ सबिया के पति शमीम अंसारी ने पंचबा थाना को अपनी पत्नी को गायब होने का सूचना दी है.

वहीं विवाहिता के भाई तनवीर हसन ने पचम्बा थाना को आवेदन देकर बहन के ससुराल वालों पर उसकी हत्या कर शव को छुपाने का आरोप लगाया है. वहीं गुरुवार को पचंबा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने विवाहिता के ससुराल पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की. इस दौरान विवाहिता के भाई ने अपने बहन के ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा भी मचाया.

इधर विवाहिता की सास ने बहू की हत्या के आरोपों को निराधार बताया है. उसने कहा कि उनकी बहू खुद ही घर छोड़कर निकली थी और अब कहां गई उसकी जानकारी उनके बेटे शमीम को भी नहीं है.