गिरिडीह : मोहनपुर में मुस्लिम अधिवक्ताओं की एक बैठक गुरुवार शाम नजबुल हसन की अध्यक्षता में हुई । ।इस दौरान मुस्लिम अधिवक्ता फोरम के पुनर्गठन पर चर्चा की गयी।बाद में सर्वसम्मति से मो इसरायल अंसारी को सरपरस्त चुना गया। जबकि अध्यक्ष के रूप में मो कलाम इकबाल का चयन किया गया तथा साज़िद महमुद को मुस्लिम अधिवक्ता फोरम का सचिव मनोनीत किया गया। कोषाध्यक्ष पद के लिए मो इमरान खान, जबकि नाइब सदर के रुप में सैय्यद इफ्तेखार अहमद तथा नाइब सेक्रेटरी के लिए मो महबुब आलम का चयन किया गया।
मौके पर उपस्थित सरपरस्त मो इसरायल अंसारी ने कहा कि मुस्लिम अधिवक्ता फोरम के सांगठनिक मजबुती के लिए मुस्लिम अधिवक्ता फोरम का गठन किया गया है ,ताकि मुस्लिम अधिवक्ताओं को मजबुती प्रदान किया जा सके। मौके पर मो अशफाक मिर्जा,मो फैयाज अहमद,सलीम गद्दी,मो खुर्शीद,मो मुर्शीद, इमरान खान,सदाकत हुसैन,रेशमी खातुन,शहनाज खातुन,कमाल अंसारी, इमरान खान,मो जावेद हसन, खुर्शीद आलम, सलाउद्दीन अंसारी, मुर्शीद आलम समेत अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।