घूस लेते रंगे हाथ धरा गया मुखिया, आवास योजना में ले रहा था 9 हजार रूपये घूस

एसीबी की टीम ने की कार्रवाई

गिरिडीह : गिरिडीह जिले के जमुआ थाना इलाके में गुरुवार को एक मुखिया घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है. एंटी करप्शन ब्यूरो की एक टीम ने जमुआ थाना के नजदीक 9 हजार रूपये घूस लेते हुए जमुआ प्रखण्ड के चरघरा पंचायत के मुखिया महावीर दास को दबोचा है. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम उसे अपने साथ धनबाद ले गयी.

मिली जानकारी के अनुसार घूसखोर मुखिया महावीर दास अबुआ आवास योजना को लेकर खरखो निवासी बालेश्वर राय से घूस की मांग कर रहा था. इसके बाद बालेश्वर राय ने एसीबी से इसकी शिकायत की. शिकायत के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन किया. जिसके बाद टीम प्लान के मुताबिक जमुआ पहुंची और जमुआ थाना के नजदीक बालेश्वर राय की पत्नी के हाथों घूस का रकम लेते हुए मुखिया को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

गौरतलब है कि सप्ताह दिन के भीतर जिले में एसीबी की यह दूसरी कार्रवाई है. इसके पूर्व शनिवार को ही जिले के पीरटांड प्रखंड परिसर में 3 हजार रूपये घूस लेते हुए एसीबी की टीम ने पंचायत सचिव मंसूर अली को गिरफ्तार किया था. बहरहाल, जिले में निरंतर एसीबी की कार्रवाई से हडकंप का माहौल है. वहीं लगातार कार्रवाई के बाद भी घूसखोरी का खेल बदस्तूर जारी है.