सांसद अन्नपूर्णा देवी क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा निकालकर लोगों को गुमराह कर रही है : राजकुमार

गावां : भाजपा की सांसद क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा निकालकर लोगों को गुमराह कर रही है। वर्तमान के भाजपा जन आशिर्वाद सुरक्षा की गारंटी करे। उक्त बातें पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने बिष्णिटीकर में आयोजित प्रेस वार्ता में कही।

 

कहा कि लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह राज्य मंत्री द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की गई, लेकिन कोडरमा जिला के मरकच्चो प्रखण्ड में साढ़े तीन वर्षीय बच्ची के साथ दिन मेंं आठ बजे दुष्कर्म किया गया है लेकिन सांसद और विधायक द्वारा यह बच्ची और परिवार की सुध नहीं ली गई और अभी तक दुष्कर्मी को गिरफतार नहीं किया गया है जो निन्दनीय है।

 

हम सरकार से मांग करते हैं कि दुष्कर्मी को अविलंब गिरफ्तार किया जाय। आज तक अंशु वर्णवाल और चंदन वर्णवाल के हत्‍यारे पीर बाबा उर्फ प्रभाकर मंडल की गिरफ़्तारी नहीं हो पायी है और सांसद विधायक चुप्प है। भाजपा सरकार आज तीनों कृषि बिल लाकर किसानों को तबाह और बर्वाद करने करने पर तुली है। सार्वजनिक संपत्तियों की निलामी की जा रही है वहीं जन से आशीर्वाद मांग रहे हैं कि देश को बेचने खुली छूट देने का आशीर्वाद दो, मंहगाई और बेरोजगारी बढ़ाने का आर्शीवाद हो, ये आर्शीवाद यात्रा नहीं देश को बर्वाद करने एवम अपनी नाकामी को छुपाने की यात्रा है। भाजपा के खिलाफ भण्डाफोड अभियान अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा २० अगस्त से गांव चलो अभियान चलाकर आंदोलन को तेज किया जाएगा।