मोंगिया ने कोरोना को लेकर निकाला जागरूकता रथ

उपायुक्त व चैयरमेन ने हरी दिखाकर किया रवाना

गिरिडीह : मोंगिया ग्रुप के द्वारा हमेशा ही सामाजिक गतिविधियों का संचालन किया जाता है। वहीं कोरोना महामारी में मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन की ओर से जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। सोमवार को जागरूकता रथ को डीसी ऑफिस से रवाना किया गया। मौके पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं मोंगिया स्टील के चैयरमैन डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रथ को रवाना किया.

मौके पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने मोंगिया स्टील की ओर से किये गए इस पहल की प्रशंसा की ओर जिले के हर उधोगपतियों से इस तरह के सामाजिक कार्यो में बढ़ – चढ़ कर भाग लेने की अपील की.

 

वहीं इस बाबत मोंगिया स्टील के निदेशक डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया ने बताया कि यह जागरूकता रथ गांव-गांव तक पहुंच कर लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक करेगा। इसके साथ ही जरूरतमंदों को होम आइसोलेशन किट के माध्यम से कोरोना की दवाइयां, मास्क व सेनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा।