एमओ ने पीडीएस संचालकों को नियमित रूप से लाभुकों के बीच राशन वितरण करने का दिया निर्देश

गावां : प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप राम शनिवार को प्रखंड के तीन पंचायत के डीलरों के साथ बैठक की। बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। बैठक में सभी डीलरों को चावल और गेंहू लाभुकों के बीच ससमय पर वितरण करने का निर्देश दिया गया। कहा कि इस बार सभी लाभुकों को पर यूनिट पर दस किलो चावल वितरित करना है।

इसमें पांच किलो चावल केंद्र सरकार द्वारा बिल्कुल निशुल्क दिया जाएगा। बैठक में सभी डीलरों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का वैक्सीन लेने के लिए निर्देशित किया गया है और लाभुकों को भी वैक्सीन के प्रति जागरूक करने की बात कही गयी। बाद में उन्होंने गावां प्रखंड के माल्डा, पटना समेत कई पंचायतों में आधा दर्जन से अधिक जन वितरण प्रणाली दुकानों का औचक निरीक्षण किया और कई निर्देश दिए। कहा कि सभी डीलरों को निर्देशित किया गया है कि कोरोना प्रोटोकॉल के आदेशों को पालन करते हुए अनाज वितरण करें।