तिरला मोड़ में खुला सुकून रेस्ट्रोरेन्ट, विधायक विनोद कुमार सिंह ने किया उद्घाटन

बगोदर : NH2 मुख्य मार्ग स्थित तिरला मोड़ के पास रविवार को सुकून रेस्ट्रोरेन्ट का उद्घाटन किया गया. रेस्ट्रोरेन्ट का उद्घाटन क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार सिंह ने फीता काट कर किया. इस मौके पर कई खासोंआम मौजूद थे. उद्घाटन के बाद विधायक विनोद कुमार सिंह तिरला मोड़ में रेस्ट्रोरेन्ट खुलने पर ख़ुशी जाहिर किया. वहीं रेस्ट्रोरेन्ट खोलने पर संचालक मो. ताहिर को अपनी शुभकामनाएं दी.

रेस्ट्रोरेन्ट संचालक मो. ताहिर ने बताया कि NH की दौड़भाग में थके लोगों और स्थानीय लोगों को रेस्टोरेंट के नाम के मुताबिक उन्हें सुकून मिलेगा. इसके साथ ही लोग यहां कई तरह के व्यंजनों का लुत्फ़ भी उठा सकेंगे.