विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विधायक पहुंचे पचंबा, भ्रमण कर समस्याओं को जाना

गिरिडीह : विधायक सुदिव्य कुमार ने विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रविवार को पचम्बा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने केडिया पट्टी,नर्मदा धाम, पेठियाटांड समेत पुरे पचम्बा क्षेत्र की समस्याओं को जाना और स्थानीय लोगों से वार्ता कर सड़क, बिजली, पानी आदि समस्याओं के जल्द निराकरण का आश्वासन दिया।

मौके पर झामुमो नेता समेत नगर निगम के जेइ, संवेदक, पीएचइडी के कर्मचारी, संवेदक, बिजली विभाग के SDO भी मौजूद थे।