गिरिडीह : महापर्व छठ का समय निकट आ रहा है. ऐसे में महापर्व में बेहतर व्यवस्था हो इसको लेकर महकमा तैयारी कर रहा है. इसी कड़ी में गुरूवार को गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के क्रम में विधायक के साथ नगर निगम के उपनगर आयुक्त राजेश प्रजापति व विभिन्न वार्डों के पार्षद मौजूद थे. छठ घाटों के निरीक्षण करते हुए विधायक श्री सोनू ने कहा कि छठ पर्व को देखते हुए शहरी क्षेत्र के सभी छठ घाटों में साफ सफाई ,बिजली व्यवस्था ,घाटों की मरम्मती समय पर हो इसके लिये सम्बंधित सभी विभाग के अधिकारियों को पूजा से पूर्व काम पूरा करने की बात कही गयी है.
वहीं उप नगर आयुक्त ने कहा कि छठ महापर्व को देखते हुए व्यापक तैयारी चल रही है. युद्ध स्तर पर साफ-सफाई करवाया जा रहा है और बताया कि आवश्यकता नुसार सफाई कर्मियों को इसमें लगाया गया है. पूजा के दौरान निगम के द्वारा श्रधालुओं को बेहतर व्यवस्था मिलेगी.