हेंगर 29 वेयरहाउस का विधायक ने किया उद्घाटन, मिलेगा थोक व रेडीमेड कपड़ा

गिरिडीह : शहर के मकतपुर में मंगलवार को हेंगर 29 वेयरहाउस नामक थोक व रेडीमेड कपड़े की दुकान का उद्घाटन किया गया. सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने नारियल फोड़ कर व फीता काटकर दुकान का विधिवत उद्घाटन किया. इस मौके पर वार्ड पार्षद अशोक राम,अजय रजक,रेड क्रोस के अध्यक्ष मदन विश्कर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे.

उद्घाटन समारोह के मौके पर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि कपड़े की दुकान खुलने से लोगों को कई उपयोगी कपड़ों की सामग्री एक ही छत के नीचे आसानी से मुहैया होगी और स्थानीय लोग रोजगार से भी जुड़ सकेंगें.

दुकान संचालक रविन्द्र कुमार ने कहा कि गिरिडीह में कपड़ा लेने वाले ग्राहकों को नई जेनरेशन की पसंद का हर आइटम इस दुकान में उपलब्ध मिलेगा. ऑनलाइन खरीदारी भी लोग इस दुकान से कर सकेंगें.

उद्घाटन के मौके पर राजेन्द्र प्रसाद, सुषमा प्रसाद, संतोषी प्रसाद, मोहन वर्मा, गोलू कुमार, डॉ एन के सिंह, सुजीत कपिसवे, दीपक शर्मा, विनोद वर्मा, प्रदीप यादव, मिथलेश कुमार आदि मौजूद थे.