गिरिडीह : शासन प्रशासन के नाक के नीचे सरकारी जमीन और तालाब जैसे जल स्रोतों को भू माफियाओं के द्वारा जबरन कब्जा करने के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं।गिरिडीह अंचल अंतर्गत हरसिंगरायडीह में सरकारी तालाब को घेरने के मामले को लेकर भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने गिरिडीह अंचलाधिकारी से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
राजेश सिन्हा ने कहा कि हरसिंगरायडीह तालाब को लेकर 6 महीने पूर्व ही कर्मचारी रिपोर्ट में तालाब के अतिक्रमण होने की पुष्टि हो चुकी है।इसके बावजूद भी गिरिडीह जिला प्रशासन और अंचलाधिकारी अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई से क्यों घबरा रहे हैं।उन्होंने कहा कि 1 सप्ताह के अंदर अगर कार्रवाई नहीं की जाती है तो माले अंचल कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेगा।