सरिया : थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार से गायब बच्चे को पुलिस ने तत्परता के साथ 12 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है. बच्चे की बरामदगी रांची से की गई है. इस बाबत बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम ने प्रेसवार्ता कर बताया गया कि झंडा चौक निवासी श्याम शर्मा ने मंगलवार की शाम करीब 4 बजे आवेदन देकर अपने 16 वर्षीय पुत्र वंश शर्मा की गुमशुदगी की सूचना दी थी. बताया था कि सोमवार की दोपहर 3 बजे उनका पुत्र ट्यूशन पढ़ने निकला था. उसके बाद वह लौटकर घर नहीं आया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई अता-पता नहीं चला.
इसके बाद उन्होंने थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात के नेतृत्व में एक टीम गठित कर खोजबीन शुरू करवाया. इसी बीच सूत्रों से बच्चे को रांची में देखें जाने की सूचना मिली. सूचना पर सरिया पुलिस ने रांची रेलवे स्टेशन से सम्पर्क स्थापित किया और फिर एक टीम रांची गई और बच्चे को बरामद कर लिया परिजनों को सौंप दिया.पूछताछ में जानकारी मिली की वह स्वयं ट्रेन पकड़कर रांची चला गया था.
इधर, मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए लोगों में कानून का विश्वास बढ़ा है. इस मामले को लेकर परिजनों व स्थानीय लोगों ने एसडीपीओ समेत पूरी पुलिस टीम को धन्यवाद ज्ञापन किया है.