गिरिडीह : पचंबा थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की सुबह एक नाबालिग लड़की बेहोशी की हालत में मिली. जिसके बाद नाबालिग को गिरिडीह सदर अस्पताल में लाया गया. बताया गया कि बुधवार की सुबह वह स्कूल जाने की बात कह घर से निकली थी. जिसके बाद वो घर नहीं आई. इधर घर नहीं पहुँचने के बाद परिजन खोजबीन में जुटे थे. पचम्बा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई थी.
वहीं आज सुबह वह पुआल की ढेर पर अचेतावस्था में मिली. नाबालिग के हाथ पैर बंधे थे और उसके मांग में सिंदूर लगा हुआ था. मौके पर गांव की एक महिला ने देख हो हल्ला किया जिसके बाद लोग जुटे और फिर पुलिस को भी इसकी सूचना दी. वहीं लड़की को सदर अस्पताल पहुंचाया.
घटना को लेकर लड़की के भाई और परिजनों ने एक युवक पर गंभीर आरोप लगाया है. वहीं पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी नितीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. परिजन जो आवेदन देंगे उसपर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.