गावां : गावां थाना क्षेत्र के सेरूआ में एक 16 वर्षीय नाबालिग के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने गावां थाना में आवेदन देकर पड़ोस के ही रवि रविदास पिता बालेश्वर रविदास पर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। आवेदन में पीड़िता की मां ने कहा है कि सेरूआ निवासी रवि रविदास पिता बालेश्वर रविदास द्वारा शादी का प्रलोभन देकर विगत छह माह से मेरी बेटी के साथ शारीरिक शोषण किया जा रहा था और बाद में शादी से साफ इनकार कर दिया।
शनिवार को पुनः आरोपी द्वारा जबरदस्ती घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया गया। इधर, सेरूआ के 35 वर्षीय महिला ने पड़ोस के ही ब्रह्मदेव रविदास समेत सात लोगों पर मारपीट व छेड़छाड़ एवं पैसा छिनतई का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि आवेदन के आधार पर गावां थाना में कांड संख्या 53/21 एवं 52/21 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।