मिड वे पिज्जा का हुआ उद्घाटन, मिलेंगे कई लजीज व्यंजन

गिरिडीह : शहर के बरगंडा स्थित बालाजी टॉवर में शुक्रवार को मिड वे पिज्जा का विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उप महापौर प्रकाश राम उपस्थित हुए। मौके पर उपमहापौर और मिड वे के संचालक के पिता कृष्णा प्रसाद सिन्हा और मां डॉ पुष्पा सिन्हा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और नारियल फोड़कर प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया।

उद्घाटन के बाद अतिथियों ने संचालक को अपनी शुभकामनाएं दी।

इस बाबत संचालक प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि मिडवे पिज्जा मिड वे होटल कर्णपुरा की यूनिट है। यहां पिज्जा के साथ-साथ देशी , चाइनीज आदि व्यंजन उपलब्ध है। वहीं यहां पर खेलने के लिए स्नूकर की भी व्यवस्था है।

उद्घाटन अवसर पर डॉ संजीव संजय, अजय सिन्हा, रोशन कुमार, मोतीलाल उपाध्याय, अर्चना सिन्हा, नेहा सिन्हा आदि उपस्थित थे।