गावां : गावां प्रखंड स्थित डाबर के ग्रामीणों ने डीसी को ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पहुंच पथ नहीं होने से लोगों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के पूर्व लोग नदी से पास करके कच्चे रास्ते से अपने गांव जाते थे।
लेकिन लगातार हो रहे वर्षा से कच्ची सड़क भी बह गया है। ग्रामीणों को बीमारी, प्रसव जैसे आपातकाल के स्थिति में काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने सड़क व गार्डवाल निर्माण की मांग की है।
ज्ञापन में शैलेश कुमार शर्मा, मंटू कुमार यादव, धीरेन्द्र कुमार, उपेंद्र कुमार यादव, दीपक कुमार, मनीष कुमार समेत कई लोगों के हस्ताक्षर हैं।