ई-लोक अदालत का सफल आयोजन कराए जाने को लेकर हुई बैठक

गिरिडीह : झालसा, रांची के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह वीणा मिश्रा की अध्यक्षता में आगामी 28 नवंबर को होने वाले मासिक ई- लोक अदालत एवं 12 दिसंबर को होने वाले ई- राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु गिरिडीह जिले के विभिन्न विभागों के साथ बैठक की गई।

बैठक में वन विभाग, बिजली विभाग, श्रम विभाग, माप तौल विभाग, टेलीफोन विभाग तथा गिरिडीह जिले में स्थित विभिन्न बैंकों के बैंक मैनेजर एवं इंश्योरेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर सहित इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ताओं एवं दावा कर्ताओं के अधिवक्ताओं ने गूगल मीट एप के माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया।

बैठक में इन विभागों के पदाधिकारियों को अधिक से अधिक मामलों को चिन्हित करने तथा पक्षकारों को इसकी सूचना अपने स्तर से प्रदान करने तथा इन दोनों लोक अदालतों में अधिक से अधिक संख्या में अपने-अपने विभागों के मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।
इस संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह के संदीप कुमार बर्तम ने आमजनों, पक्षकारों, विद्वान अधिवक्ताओं से अपील किया कि कोविड-19 के इस संक्रमण काल में नालसा, नई दिल्ली तथा झालसा, रांची के निर्देश पर आयोजित किए जाने वाले इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में अपने-अपने मामलों का निष्पादन करा कर इसे सफल बनाने में सहयोग करें।