विभिन्न योजनाओं को लेकर सेविकाओं की हुई बैठक

गावां : गावां प्रखंड कार्यालय में आंगनबाड़ी सेविका की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता महिला पर्यवेक्षिका अनीता यादव ने की। बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एवं सुकन्या योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। महिला पर्यवेक्षिका अनीता यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का फॉर्म जमा नहीं है इसी आलोक में आंगनबाड़ी सेविकाओं का बैठक किया गया और निर्देश दिया गया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का फॉर्म जमा करवाएं और लाभुकों को लाभ पहुंचायें।

मौके पर आरती देवी,रेखा देवी,चंचला देवी,सुनैना देवी,कंचन कुमारी समेत अन्य सेविका मौजूद थी।