गिरिडीह : गिरिडीह के मुस्लिम अधिवक्ताओं की एक बैठक गुरुवार को तेलोडीह में की गई. बैठक की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता अहमद हुसैन अंसारी ने किया. बैठक में 50 से अधिक अधिवक्ता शामिल हुए और आम राय से एक प्रताव पारित कर पूर्व में गठित मुस्लिम लॉयर्स फोरम की कमिटी को भंग कर दिया. बताया गया कि कमिटी का कार्यकाल समाप्त हो चुका था. वहीं नई कमिटी के गठन होने तक तबारक अली अंसारी अधिवक्ता को कमिटी के संयोजक बनाया गया है.
इस बाबत तबारक अली ने बताया कि नई कमिटी अति शीघ्र गठित की जाएगी. इसके लिए कवायद तेज कर दी गयी है. बैठक में जिला अधिवक्ता संघ के अगले माह होने वाले चुनाव को लेकर भी मंथन किया गया. आम राय बनी कि नई कमिटी के गठन के बाद ही फोरम चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी या नहीं इस पर निर्णय किया जायेगा.
बताया गया कि ज़िला अधिवक्ता संघ के चुनाव में सभी की नज़र मुस्लिम अधिवक्ता पर है. चूंकि मुस्लिम अधिवक्ताओं की चुनाव में प्रभावकारी भूमिका रहती है इसलिए सभी ग्रुप इस मत को रिझाने में अभी से लगे हैं.
बैठक में मुख्य रूप से वरीय अधिवक्ता परवेज़ आलम, जमील अख्तर, मुस्लिम अंसारी, मुमताज़ मिर्ज़ा, अकील अहमद, असफाक मिर्ज़ा, समसुल अंसारी, शहनवाज अख्तर, मुख्तार इमाम, सत्तार इमाम,रियाजुल हक, आज़ाद अंसारी,बबलू अंसारी समेत अन्य लोग शामिल थे.